World Poetry Day

A Poem about Poetry , Dedicated to all the Poets and Poetry

Srinidhi Mishrta

3/23/20231 min read

आज कविता दिवस पर एक कविता लिखता हूँ

वह कविता जिसका नायक और नायिका दोनों कविता ही हैं

कविता , मनुज भावनाओ का लय से मेल का इतिहास है

कविता बाल्मीकि की दिव्यदृष्टि से मर्यादा पुरोषत्तम की “काव्य मंजरी रामायण ” है

और वेद व्यास के महाकाव्य महाभारत का “महाज्ञान गीता “है

कविता “सूरदास” के सखा कृष्ण की अद्भुत कहानी है ,

कविता गोपियों का “श्रृंगार “और यशोदा का “वात्सल्य” है

कविता तुलसी बाबा के प्रभु राम की “मर्यादा” है

कविता उर्मिला का “त्याग” , और हनुमान की “भक्ति “है

कविता भरत का “धैर्य ” और गुरु वशिष्ठ का “ज्ञान ” है

कविता कबीर की “खिचड़ी ” और रैदास की “कठौती ” है

कविता मीरा का “अमर प्रेम “और रसखान की “रसमय भक्ति” है

कविता निराला का “महाप्राण” और महादेवी की “मदमस्त पीड़ा” है

कविता कीट्स का” कष्ट “और वर्ड्सवर्थ की “लूसी” है

कविता शकेस्पियर की “ट्रेजेडी ” और मिल्टन की “फिलोसोफी ” है

कविता फ़राज़ का “दर्द ” और हबीब जालिब की “बगावत है ”

कविता जॉन औलिया का “खुदरंग शेर ” और परवीन शाकिर की “खुशबु “है

कविता चचा ग़ालिब की “गालिबियत ” और मीर तकि मीर का “पीर ” है

कविता प्रसाद की “रहस्यमय कामायनी ” और मैथली शरण गुप्त का “साकेत ”

कविता भिखारी ठाकुर का “गान ” और आल्हा उदल का “राग “है

कविता तुलसीदास का “रघुवंश से मेघदूत “तक का विस्तार है

कविता सुभद्रा की लक्ष्मीबाई का “ओज “है

कविता बाबा नागार्जुन का “गुस्सा “है , कविता दिनकर का दिन-दिन चढ़ता “सूर्य ” है

कविता बच्चन की “मधुशाला ” है , कविता दुष्यंत का “विद्रोह ” है

कविता गोपालदास नीरज का “गाँव ” और रघुपति सहाय का “फ़िराक “है

कविता कैफे आज़मी की “कैफियत ” और मंटो का “अफसाना ” है

कविता अमृता प्रीतम का “अमर परम ” और साहिर का ” दर्द ” है

कविता अटल जी का ” अटल गान ” है

कविता काका हाथरसी की “हंसी ” और अशोक चक्रधर का “ठहराव है ”

कविता गुलजार की “कशिश ” और जावेद अख्तर का “मौजूं” है

कविता कुमार विश्वास का “विश्वास ” और मुनव्वर राणा की “माँ ” है

कविता प्रेम है , प्रेमिका से , भाई से , पिता से , बहन से , मुल्क से

कविता क्रोध है , ईश्वर पर , देश पर और सिस्टम पर ,

कविता ओज है देश पर मर मिटने का

कविता संकल्प है कुछ नया करने का

कविता भावनाओं के कहने सुनने के लयबद्ध इतिहास का कभी न खतम होने वाला ब्रह्मांड है

कविता थी , कविता है और कविता रहेगी

कविता दिवस पर एक कविता, कविता के नाम –

श्रीनिधि

#WorldPowetryDay #Hindi #Kavita #21March